सहारा इंडिया के विरुद्ध जारी आंदोलन का बदलता रुप

सीतापुर- संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सहारा निवेशकों के भुगतान हेतु जारी आंदोलन में अब जागरूकता अभियान के अंतर्गत देहात क्षेत्र में आज आंदोलन के सैंतालिसवें दिन जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की गई है!किसान मंच जिला संयोजक व सहारा निवेशक कमेटी अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने देहात क्षेत्र में निवेशक साथियों को आंदोलन के प्रति सहभागिता के साथ लोगों में अपने धन वापसी हेतु एकजुट होकर संघर्ष का आवाहन किया!रामकोट के मधवापुर क्षेत्र से हुई भ्रमण की शुरुआत में लोगों ने आंदोलन में हिस्सा लेने का वादा किया है!संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने सीतापुर धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शुरुआत के बाद परिणाम की आशा हेतु दिन रात जागकर संघर्ष की सबसे बड़ी जरूरत होती है!और संघर्ष के लिए आम जनमानस में आपसी एकजुटता वह हथियार होता है जिसका विरोधियों के पास कोई जवाब नहीं होता?फिर सफलता खुद बखुद मेहनत के सामने घुटने टेक देती है!बस इसी फार्मूले पर अमल करते हुए हम सभी को सहारा इंडिया से भुगतान प्राप्त करना है! धरना स्थल पर गुरुपाल सिंह सचेन्द्र मिश्रा,राजू अंसारी ,नैपाल सिंह, शिल्पी विश्वकर्मा,कौशल कुमार गुप्ता,राज कुमार श्रीवास्तव, अंजनी सिंह, रामलखन, प्रदीप मौर्य, शिवपाल,रिंकू गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *