सहारनपुर- सहारनपुर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम आलोक कुमार पांडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की निर्वाचन की अधिसूचना 18 मार्च से नामांकन प्रक्रिया के साथ लागू होगी 25 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे सहारनपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया जिला मजिस्ट्रेट के कोर्ट रूम में होगी कैराना लोकसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शामली में होगी लोकसभा चुनाव में अभ्यार्थी द्वारा व्यय किए जाने की सीमा 7000000 रुपय रखी गई है चुनाव में सामान्य व्यक्ति के लिए जमानत राशि 25000 तथा एससी व एसटी के लिए 12500 है प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए साइबर सेल को लगाया गया है उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह मतदाता सूची में अपने नाम होने की जांच कर ले सेक्टर ऑफिसर भी मंगलवार से बूथों पर जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे एसएससी दिनेश कुमार पी ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जनपद में धारा 144 लागू हो जाएगी कोई भी व्यक्ति शास्त्र लेकर जनपद में भ्रमण नहीं करेगा और ना ही उनका सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करेगा रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
– सुनील चौधरी सहारनपुर