सहारनपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर का बनाने के लिए मानचित्र जारी

शाकुंभरी सिद्धपीठ तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी देने के साथ डीपीआर के लिए दो करोड़ रुपये मंजूर

रेलमंत्री ने सीवर लाइन, पार्क और ओवरब्रिज का किया लोकार्पण

सहारनपुर: रेलवे एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को सहारनपुर पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने खलासी लाइन में 6.51 करोड़ की लागत से बनी सीवर लाइन का लोकार्पण किया। उसके उपरांत गोविंद नगर पंहुचकर वहां पर रेलवे द्वारा 22.62 लाख की लागत से बनाए गए रेलवे पार्क के साथ ही शेखपुरा कदीम में बनाए गए रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया।
रेलवे मन्त्री अश्विनी वैष्णव ने नवनिर्वाचित महापौर डॉ0 अजय सिंह एवं पार्षद सीमा कात्यायनी को सम्मान देते हुए सीवर लाइन का उद्घाटन उनके हाथों से करवाया।
सीवर लाइन के लोकार्पण करने के अवसर पर उन्होंने कहा कि 1.5 वर्ष पूर्व मेरा सहारनपुर में पहली बार दौरा हुआ था। जब आपने लोगों ने बहुत से विषय मेरे समक्ष रखे थे। जिनमें एक प्रमुख समस्या ड्रेनेज की थी। आज सीवर लाइन का लोकार्पण करते हुए मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। सभी लोगों के सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है। उन्होंने सहारनपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिए मानचित्र जारी करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से जनसम्पर्क भी किया।
एक दिवसीय दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों से चली आ रही मांग सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक जल्द ही रेल सेवा शुरू होगी। उन्होंनेे कहा कि शाकंम्भरी सिद्धपीठ तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी दे दी गई है।उन्होंने बताया कि डीपीआर के लिए दो करोड़ रुपये मंजूर कर दिये गए हैं। आगामी 12 से 18 महीनों में बनने वाली 81 किमी की रेलवे लाइन पर कार्य शुरू होगा। रेलवे लाइन बनने से सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए आसपास के जिलों सहित अन्य राज्यों आने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ पहुॅचेगा। उन्होने सहारनपुर के दर्शनार्थियों से कहा कि इस कार्य के लिए माँ के दरबार में प्रार्थना करें। यही प्रार्थना कार्य की पूर्णता में शक्ति देगी।
रेल मंत्री ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि यह सभी कार्य उनके मार्गदर्शन और दृढ इच्छाशक्ति की वजह से ही संभव हो पा रहे है। उनके सक्षम नेतृत्व से देश निरंतर विकास के पथ पर गतिमान है। रेलवे, हाईवे, शिक्षा, सुरक्षा में बडा परिवर्तन हो रहा है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास जसवंत सैनी, राज्यमंत्री लोनिवि बृजेश सिंह, सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक शहर राजीव गुम्बर, महापौर डॉ0 अजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उ0प्र0 सतेन्द्र सिसोदिया, प्रदेश महामंत्री डॉ0 चन्द्रमोहन, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ0 महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन,जिला सहकारी बैंक के डेलीगेट सुनील चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *