नागल/ सहारनपुर- हाल ही में बसपा द्वारा सहारनपुर से घोषित किए गए लोकसभा प्रत्याशी फजलुर्रहमान अलीग का विरोध शुरू हो गया है, मंगलवार को पांडोली में आयोजित मुस्लिम तेली समुदाय, गाडा, अन्सारी समाज के लोगों ने पंचायत कर प्रत्याशी बदले जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि प्रत्याशी न बदला गया तो समाज के लोग किसी अन्य प्रत्याशी को अपना वोट व समर्थन देने को मजबूर होंगे।
पांडोली में सपा के प्रदेश सचिव मुशर्रफ चौधरी के आवास पर आयोजित मुस्लिम समाज की पंचायत में कहा गया कि बसपा प्रमुख ने एक ऐसी बिरादरी के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में जिनकी संख्या बहुत कम है। मुशर्रफ चौधरी ने कहा कि प्रत्याशी का चुनाव जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी के आधार पर किया जाना चाहिए न कि पैसे के बल पर, साथ ही प्रत्याशी जनता के बीच का हो जो लोगों के काम आ सके साथ खड़ा हो सके तथा जिसे राजनीति के क्षेत्र का अनुरोध भी हो।
नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा निवासी मास्टर मोहतसीम वें कहा कि यदि बसपा ने अपना प्रत्याशी नहीं बदला तो यह समाज गठबंधन का बायकॉट भी कर सकता हैं और इमरान मसूद को सर्मथन करेगा। नवाब ताशीपुर नें कहा कि जनपद में गाडा समाज के लगभग दो लाख मतदाता हैं, तेली समाज के 2 लाख 20 हजार मतदाता और तीसरा नंबर पर मुस्लिम समाज में अंसारी समाज आता है जिनकी संख्या भी लगभग 1 लाख 30 हजार से अधिक है, जिन्हें नकार दिया गया है।
पंचायत में चेतावनी दी गई कि यदि बसपा सुप्रीमो ने शीघ्र प्रत्याशी न बदला तो आगामी 20 मार्च को महापंचायत कर अपनी रणनीति तैयार की जायेगी तथा तेली, गाडा व अन्सारी बिरादरी की अनदेखी करना गठबंधन को भारी पडेगा। पंचायत में मुंशी अहतेशाम, पूर्व प्रधान रियासत, असलम, अताउल्ला, नवाब, रिहान नें भी अपने विचार रखें।इस दौरान लुकमान सोहनचिडा, तासीन नन्हेड़ा बुढ्डाखेडा, नवाब ताशीपुर, जुल्फिकार चहलौली, जुबैर सरसीना, आबिद बोहडूपुर, अरशद अन्सारी, फुरकान कोटा, मुर्तजा बेलडा, मुन्तज़िर पहाडपुर, याकुब खटौली सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
– सुनील चौधरी सहारनपुर