नागल/ सहारनपुर- लंबे समय सहारनपुर की राजनीति से दूर रहे एक दिग्गज कांग्रेसी फिर से सहारनपुर की राजनीति में वापसी करने की योजना बना रहे है जनवरी के अंत मे शक्ति प्रदर्शन की तैयारी को लेकर गांव देहात में जनसम्पर्क अभियान भी शुरू कर दिया है-सूत्रों की माने तो इस कांग्रेसी नेता ने सहारनपुर में अपना आशियाना भी बना लिया है।एक बार फिर से जिले की राजनीति में गुर्जर नेता ने ली करवट …..-इस माह के अंत तक पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय होकर टिकट की मजबूत दावेदारी की तैयारी शुरू कर दी है।पूर्व में भी लड चुके हैं, सहारनपुर लोकसभा चुनाव, स्थानीय निकाय प्राधिकारी सीट से चुने गए थे विधानपरिषद सदस्य। नागल ब्लॉक के रह चुके हैं ब्लॉक प्रमुख समाज के सभी वर्गों में उनकी लोकप्रियता, प्रत्येक गांव में उनके समर्थकों की लम्बी चौडी फौज हैं।जो लगातार उनके दिशानिर्देश मे लोगों से सम्पर्क स्थापित कर रही हैं।हाल ही में राजस्थान के चुनाव में बडी भूमिका निभाई है, और अब दिल्ली में काग्रेंस हाईकमान के सम्पर्क में लगातार लगें हुए हैं।सहारनपुर लोकसभा सीट से हैं प्रबल दावेदार,बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा मुस्लिम समुदाय से प्रत्याशी बनाने के बाद कांग्रेस हिन्दू गुर्जर समाज के प्रत्याशी पर लगा सकती हैं दावँ, 2009 मे लड चुके हैं सहारनपुर लोकसभा सीट से काग्रेंस टिकट पर चुनाव।
– सुनील चौधरी सहारनपुर