सहारनपुर – उत्तरप्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड द्वारा सहारनपुर के प्रमुख शिया धर्म स्थल का प्रबंधक तालिब ज़ैदी को नियुक्त किया गया है इससे पहले इसके प्रबंधक तनवीर हैदर , नावेद हैदर थे परन्तु उनके द्वारा कर्बला की वक़्फ़ संप्पत्ति को अवैध तरीके से बेचा जा रहा था जिसकी शिकायत 2019 मे तालिब ज़ैदी द्वारा की गयी थी लगभग 2 वर्ष तक चली लंबी जांच के बाद मामला सही पाया गया और शिया वक़्फ़ बोर्ड ने पूर्व
प्रबंधको के स्थान पर तालिब ज़ैदी को नियुक्त कर दिया ।मीडिया से बातचीत करते हुए तालिब जैदी ने बताया कि जल्द ही कर्बला की संपत्ति से सम्बंधित घोटालो को लेकर दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही करायी जाएगी और वक़्फ़ संम्पत्ति के हुए बैनामों को भी निरस्त कराया जाएगा । तालिब ने कहा कि बोर्ड द्वारा जो ज़िम्मेदारी उन्हे सौपी गई है उसको वह अच्छी तरह से निभाएंगे और वक़्फ़ के विकास के लिए जो संम्भव होगा वह प्रयास करेंगे ।
इस खबर से शिया समुदाय मे ख़ुशी तो वक़्फ़ माफियाओ मे ग़म का माहौल छाया हुआ है । ऐसा उनके शुभचितंको का मानना है।
– सहारनपुर से रविश आब्दी