सहारनपुर करबला का लिया गया चार्ज –
सहारनपुर – उत्तरप्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के निर्देशानुसार जिलाअधिकारी सहारनपुर के आदेश पर कर्बला के नव नियुक्त प्रबंधक तालिब ज़ैदी ने तहसीलदार सदर एवं साहयक सर्वे आयुक्त वक़्फ़ तथा भारी पुलिस बल की उपस्थिति मे ताला तोड़कर करबला का चार्ज लिया।
जानकारी के अनुसार पूर्व प्रबंधको ने वक़्फ़ की संपत्ति को अवैध रूप से बेचा था जिस कारण वक़्फ़ बोर्ड ने उन पर कार्यवाही करते हुए उनके स्थान पर तालिब ज़ैदी को प्रबंधक नियुक्त किया है ।इस अवसर पर तालिब जैदी ने कहा कि पहले करबला केवल 10 मुहर्रम को खुला करती थी लेकिन अब प्रयास रहेगा कि करबला हमेशा खुली रहे और इसमे विकास कार्य कराए जाएंगे । इस दौरान ,शादाब आब्दी, रविश आब्दी, अनवार हुसैन, वजाहत अली , दानिश आब्दी, सनी मिर्ज़ा, रियाज़ आब्दी आदी उपस्थित रहे ।
– सहारनपुर से रविश आब्दी