राजस्थान/बाड़मेर- सहकार भारती इकाई बाड़मेर की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर अक्षयदान भादरेश एवं उपाध्यक्ष तग सिंह भाटी और कोषाध्यक के पद पर हरीश सोलंकी को बनाया गया।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में सहकार भारती राजस्थान की बाड़मेर जिला इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अक्षय दान भाद्रेश, तगसिंह भाटी उपाध्यक्ष, अशोक दर्जी महामंत्री, भैराराम जांगिड़ जिला प्रमुख, हरीश दर्जी कोषाध्यक्ष, जुझार सिंह परमार संगठन प्रमुख, श्रीमती झीमो देवासी: महिला प्रमुख, विक्रम सिंह संपर्क प्रमुख, गुलाबराम मुंशी: प्रचार प्रमुख, कृष्णा रामावत मीडिया प्रमुख, महेंद्र गोयल कार्यालय प्रमुख, मनोहर सिंह: प्रशिक्षण प्रमुख, काछबदान पेक्स प्रमुख, हरीश सोलंकी जिला प्रभारी चुनें गए।
अध्यक्ष बनने के बाद में अक्षयदान भाद्रेश ने कहा कि उनका लक्ष्य किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से राजस्थान और केंद्र सरकार की सहकारिता विभाग की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ गांव स्तर पर पहुंचाना है साथ ही जिला केंद्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर के माध्यम से किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से सहकारी फसली, गैर कृषि ऋण, पशुपालन और अन्य बैंकिंग सुविधाओं जैसी कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह संगठन के सदस्यों के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, और वे जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस दौरान मनोहर सिंह भाद्रेश ने कहा कि सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य जनता की आर्थिक सेवा द्वारा समाज का आर्थिक उत्थान करने वाली सहकारिता को शुद्ध करना एवं मजबूत बनाना है।
इस बैठक में मनोहर सिंह भादरेश, हरीश सोलंकी, अशोक दर्जी पार्षद , भेराराम जांगिड़, महेंद्र गोयल बलाई , शैतान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
– राजस्थान से राजूचारण