बरेली। सहकार भारती का 47वां स्थापना दिवस केशव कृपा संघ कार्यालय बरेली पर संम्पन हुआ। जिसमे सहकारिता के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था सहकार भारती ने अपने 47वें स्थापना दिवस पर संगठन के उद्देश्यों और समाज मे सहकारिता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा मे एक और कदम साबित हुआ। स्थापना दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित कर किया। सरकार भारती के जिलाध्यक्ष चौधरी छत्रपाल सिंह की अध्यक्षता मे हुआ। विशिष्ट अतिथि देवेंद्र स्वरूप वर्मा, सह प्रमुख मत्सय अभिनव कश्यप, विभाग संयोजक बरेली मंडल दिग्विजय सिंह व महानगर अध्यक्ष धारासिंह एड. ने सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भरता और सामूहिक प्रगति के महत्व पर विचार साझाकर सहकारिता के इतिहास और कर्तव्यों के बारे में अपने विचार रखे। कार्यक्रम समापन उपरांत सभी ने सामूहिक खिचड़ी भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख बहेड़ी आराम सिंह, जसवीर सिंह, पदमवीर सिंह, राकेश गंगवार, सुनील शर्मा, ओमपाल सिंह एड, अनुज सक्सेना एड, गजेंद्र सिंह पटेल एड, सतीश चौहान एड, जय प्रकाश एड, विजय साहू एड, हरवीर सिंह, जय प्रकाश पटेल, मुनीश गंगवार एड उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव