भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव बभियाना के जंगल में सहकारी समिति के रिटायर्ड सचिव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुभाषनगर निवासी रिटायर्ड सचिव खेतों में अपनी फसल को देखने भमोरा गए थे। वारदात को अंजाम देने वालों ने उन्हें तीन गोलियां मारी है। दिनदहाड़े हुए वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी समेत अन्य अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे के निर्देश दिए है। थाना भमोरा के गांव बभियाना निवासी ब्रह्मपाल सिंह चौहान (70) सहकारी समिति के रिटायर्ड सचिव थे। पिछले कई साल से वह सुभाषनगर के मोहल्ला वीरभट्टी में ही मकान बनाकर बेटे शैलेंद्र, गजेंद्र और इंद्रपाल के साथ रहते थे। छोटा बेटा इंद्रपाल गांव मे धान का सेलर व आटा चक्की चलाता है। ब्रह्मपाल सिंह सुभाषनगर से रोजाना ही फसल की देखभाल के लिए अपने गांव जाते थे। परिजन के मुताबिक रविवार सुबह करीब करीब साढ़े दस बजे वह ट्रेन से बभियाना स्टेशन पहुंचे और सीधे खेत पर चले गए। खेत में उनका नलकूप भी लगा हुआ है। दोपहर बाद तक वह घर नही लौटे तो छोटे बेटे इंद्रपाल ने गांव के ही बटाईदार अंगन लाल से पिता के बारे में पूछा। मगर वे उनके बारे में कोई जानकारी नही दे सके। इसके बाद इंद्रपाल शाम करीब साढ़े पांच बजे अंगनलाल के साथ नलकूप वाले खेत पर पहुंचे। वहां उनके पिता का खून से लथपथ शव पड़ा था। उनकी कनपटी, गर्दन और सीने में तीन गोलियां मारकर हत्या की गई थी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी भमोरा परमेश्वरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और कुछ ही देर मे एसएसपी सुशील घुले, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र व सीओ नीलेश मिश्र भी वहां पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए।।
बरेली से कपिल यादव