सहकारी राशन की दुकान पर राशन लेने आये कुछ लोगों पर लाठी डंडे जब बरसाने लगे लोग

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र जलीलपुर चौकी मड़िया से मंगलवार प्रातः 9 बजे जब सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेने आये लोगो को कुछ वहां के दबंग लोगो लाठी डंडे से मारपीट कर इस लिये लहूलुहान कर दिया क्यों की लाइन लगाकर अपने बारी का इंतजार कर रहे नईबस्ती के लोगो ने देरी से कुछ लोग जबरन आगे आकर लाइन में लगे लोगो को पीछे करके अपने आगे आ गये नईबस्ती लोगो ने इनका बिरोध कर दिए थे वे लोग बिना लाइन के राशन लेना चाहते थे इस मारपीट में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई है मोके पे पहुचे पुलिस फोर्स ने करीब चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाकर अगली कार्यवाही में जुटी हैं।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *