झांसी- सहकारी बैंक के 14 डायरेक्टर के पदों में झाँसी विशेष की दो सीट में जितेन्द्र दीक्षित व पुरूषोत्तम ने नामांकन किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित के नामांकन पत्र भरने से शिक्षकों में उत्साह रहा। बेसिक शिक्षक में से पहली बार ज़िला सहकारी बैंक के डायरेक्टर के लिए नामांकन करने वाले जितेन्द्र दीक्षित रहे। बोर्ड का गठन होने के पश्चात् ज़िला सहकारी बैंक का अध्यक्ष चुना जायेगा। नामांकन के दौरान ज़िला मन्त्री संजीव तिवारी, प्रवक्ता नोमान, ब्लॉक अध्यक्ष बबीना नितिन चौरसिया, भारत भूषण राय, मृत्युंजय चतुर्वेदी, बादाम सिंह यादव, अरुण निरञ्जन, मृत्युंजय सिंह, मुकेश कुमार, चौधरी धर्मेन्द्र, देवेश शर्मा, राहुल त्यागी आदि मौजूद रहे।
-उदय नारायण ,झांसी