ससुराल मे हुई पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकार की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

मीरगंज, बरेली। पत्नी को ससुराल लेने गए पति की सालों व पत्नी ने पिटाई लगा कर गाड़ी छीन ली और उसे भगा दिया।पिटाई से क्षुब्ध पति ने घर आकर फांसी लगा ली। मंगलवार की सुबह जब परिजनों ने उसका शव कमरे में लटकता देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता ने थाने मे उसके ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के नंदगांव निवासी 25 वर्षीय मुनीश कुमार के पिता सोहनलाल श्रीवास्तव ने बताया कि उनका बेटे की विवाह छह साल पहले शीशगढ के जाफरपुर निवासी नत्थूलाल की बेटी भूरी के साथ हुआ था। तीन दिन पहले अपनी ससुराल गया था। उसकी पत्नी भूरी से झगड़ा हो गया। उसके बाद वह चला आया। सोमवार को वह फिर अपनी पत्नी भूरी व बच्चों को लेने गया। जिसके बाद उसके साले वीरेंद्र व अरविंद व उसकी पत्नी भूरी ने उसकी पिटाई लगा दी और उसकी बाइक छीनकर उसे भगा दिया। ससुराल मे हुई पिटाई से क्षुब्ध मुनीश कुमार ने सोमवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने थाने में उसके ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *