सैयदराजा (चन्दौली)- थाना क्षेत्र के सोगाई गांव में बीती रात्रि ससुराल में आए युवक ने फंदे पर झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर दी परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना यूपी 100 को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र स्थिति धपरी गांव निवासी बाबूलाल बिंद का 30 वर्षीय पुत्र रामकिशन सोगाई गांव की बिंद बस्ती स्थित अपने ससुराल यज्ञ में शामिल होने आया था यज्ञ समाप्त होने के बाद सोमवार की रात्रि मृतक मदिरा का सेवन कर घर पहुंचा और पत्नी से हम बिस्तर होने की बात कहि जिसपर पत्नी ने कुछ दिन पूर्व हुवे परिवार नियोजन के तहत हुवे ऑपरेशन का हवाला देकर मना कर दिया और खाना खा कर परिजनों व रिश्तेदारों के साथ छत पर सोने चली गई जबकि उसका पति नीचे ही कमरे में सो गया रात्रि में मौका देख उसने कमरे में लगे पंखे के हुक में अपने गमछे का फंदा बनाकर उस पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। भोर में जब बरसात होने लगी तो घर के सभी सदस्य छत से उतर कर कमरे में सोने जाने लगे तब उन्होंने देखा कि रामकिशुन फंदे पर झूला मृत पड़ा हुआ था जिससे परिजनों में कोहराम मच गया आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षा हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया वही घटना से पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था ।
सुनील विश्राम