बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार की दोपहर ससुराल के उत्पीड़न से तंग आकर महिला अपने 7 वर्षीय पुत्र के साथ बरेली की तरफ से रामपुर जा रही जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गयी। ट्रेन महिला व उसके पुत्र को रौंदते हुए चली गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना शाही क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी 37 बर्षीय लता पत्नी देवेंद्र सिंह ने अपने सात साल के छोटे बेटे अभि का हाथ पकड़कर धनेटा फाटक से पश्चिम दिशा की तरफ लगभग सौ मीटर दूर ट्रेन की पटरी पर खड़ी हो गई। जैसे ही बरेली की तरफ से रामपुर जा रही जन साधारण एक्सप्रेस ट्रेन समीप आई तो महिला अपने पुत्र के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन महिला व उसके पुत्र को रौंदती हुई चली गई। इंजन से टकराकर मां बेटे की मौत हो गई। ट्रैक पर दोनों के शव पड़े थे। शव के पास मिले आधार कार्ड से दोनों की शिनाख्त हुई। फतेहगंज पश्चिमी के एसओ मनोज कुमार और उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मौक पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। एसओ ने बताया आधार कार्ड महिला के पास मिला। परिजनों को सूचना दे दी है। अभि कस्बा के ही एक प्राइवेट स्कूल मे कक्षा एक मे पड़ता था। मोहल्ले व आसपास के लोगों ने बताया कि मृतिका को उसके ससुराल बाले बेहद तंग करते थे। मृतिका का पति देवेंद्र ग्रेटर नोएडा मे काम करता है। पति ज्यादातर नोएडा मे ही रहता है। उसके मां बाप शाही मे रहते है। 20 दिन पहले देवेंद्र की मां भी नोएडा चली गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया शुक्रवार को लता अभि को लेकर पड़ोसी के पीछे के जीने से होकर निकली। उसने पड़ोसन से कहा दरवाजा खुला रखना। कुछ देर में लौट कर आ जाउंगी। वह लौट कर नहीं आई। उसकी मौत की खबर आई। मोहल्ले बालों ने बताया कि मृतिका के दो पुत्र है। बड़ा पुत्र अपनी नानी के घर ही रहता था। घर की लड़ाई से उसका छोटा पुत्र भी परेशान था। आसपास के लोग परिवार की लड़ाई के बारे मे पूछते थे तो अभी कहता था जब भी मेरी मां मरेगी तो मै भी उसके साथ मरूगा। मोहल्ले के लोगों ने यह भी बताया खर्चे को भी तंग रखता था। मृतिका का मायका पीलीभीत के शिवनगर गांव मे है। मृतिका पांच बहनो मे सबसे बड़ी थी। उसका कोई भाई नही है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मां बीमार रहती है। मृतिका की छोटी बहन टिंकू ने बताया कि बहन घर मे कलह क्लेश रहता था।।
बरेली से कपिल यादव