नागल/ सहारनपुर – मुजफ्फरनगर हाईवे पर भिक्खनपुर के निकट एक ढाबे से तीन सशस्त्र बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों से मारपीट कर उनसे करीब बीस हजार रुपयों की नकदी लूट ली तथा सभी को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए।
शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाश भिक्खनपुर के निकट एपको प्लांट के सामने स्थित ताऊ के ढाबे पर पहुंचे ढाबा स्वामी बसेडा निवासी राकेश समेत वहां मौजूद पांच अन्य लोगों से मारपीट की तथा उनके मोबाइल व 13 सौ रूपए की नगदी लूट ली, कुछ देर बाद बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन अन्य ग्राहकों को भी उन्होंने पकड़ लिया तथा मारपीट कर उनके पास 4 हजार सात सौ रूपए व मोबाइल लूट लिया, ढाबे पर पहले से ही खडे एक मैक्स का चालक सोया हुआ था, बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की, उसके पास से जब कुछ नहीं मिला तो बदमाशों ने मैक्स का शीशा तोड़कर उसकी तलाशी ली, गाड़ी के अंदर रखे एक बैग से दस हजार पांच सौ रुपए की नगदी मिली, तीनों बदमाशों ने सभी लोगों को वहां बने एक कमरे में बंद कर दिया तथा ढाबे पर रखे सिगरेट, गुटखे, कोल्डड्रिंक, नमकीन व बिस्कुट आदि थैलों में भरकर अपने साथ ले गए, तथा जाते जाते सभी लोगों के मोबाइल वहीं छोड़ गए।
बदमाशों के जाने के बाद कमरे में बंद लोग अंदर बनी सीढ़ियों के रास्ते छत पर पहुंचे तथा शोर मचाकर एपको में काम कर रहे लोगों को बुलाया जिन्होंने दरवाजा खोलकर सभी को बाहर निकाला, उसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली, इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है मगर अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।
-सुनील चौधरी सहारनपुर