नवाबगंज/ प्रयागराज।सोमवार को फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने बूथ शशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के बरीबोज व सेरावां व बजहा ग्राम सभा में सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ग्रामीणों व लाभार्थियों के साथ बैठक की इस दौरान सांसद कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है किसी कल्याणकारी योजना का लाभ देते समय किसी की जाति व धर्म नहीं पूछीं जाती सभी जाति एवं धर्म के लोगों को एक समान रूप से सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है सांसद ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गरीबों एवं असहायों के कल्याण व उत्थान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है तमाम सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुफ्त इलाज योजना, मातृत्व लाभ जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन्होंने यह भी कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से ही मैं सांसद बनी हूं आपके बीच में हमेशा आती जाती रहती हूं कभी कोई समस्या हो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं आपके हर संभव विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहूंगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान बरीबोज शमशेर पटेल, राम राज पटेल, महेन्द्र, लवकेश,मिठाई लाल सरोज,गणेश मौर्या, दिनेश सरोज,सुभाष पटेल, राम प्रताप नरहा,नागेन्द्र मौर्या,धर्मेन्द्र पाण्डेय, फूलचन्द्र पटेल, शम्भू नाथ पटेल, कन्हैया लाल,मेवालाल,ज्योति पटेल, अनुपम मिश्रा,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, गुड्डू राजा चौकी प्रभारी आनापुर उपनिरीक्षक विनय शुक्ला,उपनिरीक्षक आनन्द वर्मा,आरक्षी उमेश यादव व भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।