सवालों के घेरे में मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र की सबसे बड़ी पम्पिंग योजना

उत्तराखंड/पौड़ी : आज तक आपने देखा होगा कि किसी योजना का जब उद्धघाटन होता है तो वो योजना उक्त समय में दुरस्त होती है लेकिन यहाँ बात कुछ अलग ही है आज हम आपको मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र की सबसे बड़ी पम्पिंग पेयजल योजना जिससे 75 गांव व पर्यटन क्षेत्र लैंसडाउन, ज़हरीखाल , गुमखाल लभंगित होते हैं उसके बारे में बता रहे हैं इस योजना का उद्घाटन इसी वर्ष में हुआ लेकिन योजना का उद्घाटन आनन फानन हुआ योजना के मेन पम्प हाउस चमोलीसैन में मेन टैंक पूरी तरह से लीक हो रहा है व जहाँ पर बिजली के ट्रांसफार्मर रखे है उसका पुस्ता कभी भी टूट सकता है जिससे योजना पूरी तरह ठप हो सकेती है यहाँ पर बने सर्वेंट क्वाटर ठेकेदार के द्वारा विभाग को नही सौंपे गए हैं जिसके कारण संविदा कर्मचारियों को किराए के कमरों में रहना पड़ रहा है जबकि इन संविदा कर्मचारियों को 7 हजार रुपए मात्र सेलरी मिलती है

यहाँ पर जिन गांव वासियों ने इस योजना के लिए जमीन दी थी उनको पानी नही मिल रहा था इसी योजना के ठीक सामने पौड़ी का सबसे बड़ा अस्पताल हंस फाउंडेशन है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *