बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार की शाम बरेली सिटी से फतेहगंज पश्चिमी तक ऑटो बुक करने वाले तीन बदमाशों ने सुनसान जगह ले जाकर चालक से मारपीट कर मोबाइल व ऑटो लूटकर भाग गए। पुलिस दिन भर हाथ पैर मारती रही फिर भी कामयाबी नही मिली। ऑटो चोर बदमाशों का सुराग नही मिला। पुलिस ने जहां से ऑटो बुक किया था। वहां जाकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की। वहां से ऑटो तो आता दिखाई दिया लेकिन बदमाशों की पहचान नही हो सकी। आपको बता दें शनिवार शाम को तीन लोगों ने सवारी बनकर बरेली मढ़ीनाथ निवासी उमेश चंद्र मिश्रा पुत्र महेश चंद्र मिश्रा का ऑटो देर रात बरेली सिटी सब्जी मंडी से फतेहगंज पश्चिमी थाना जाने के लिए बुक किया था। फतेहगंज पश्चिमी पहुंचने के बाद वह उन्हें लेकर सतुईया खास जा रहा था। बदमाशों ने जंगल मे ले जाकर ऑटो रुकवाकर ऑटो चालक की जमकर पिटाई लगाई। उसके बाद मोबाइल और ऑटो लूटकर फरार हो गए। उमेश ने राहगीर से मोबाइल मांगकर पिता को सूचना दी। पिता ने राहगीर से कहा कि मेरे बेटे को थाने पहुंचा दो। उसने लड़के को थाने पहुंचा दिया। पुलिस को लूट की जानकारी मिलते ही हरकत मे आ गई। मोबाइल की लोकेशन के जरिये पुलिस ने मोबाइल तो एक खेत से बरामद कर लिया लेकिन ऑटो अभी तक नही मिला है।।
बरेली से कपिल यादव