बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित थानपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी रोडवेज की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे मे बस मे सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को बरेली व सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। यात्रियों की माने तो कांवड़ यात्रा की वजह से रोड को वनवे कर दिया गया है। जिस वजह से यह हादसा माना जा रहा है। शनिवार की देर रात करीब पौन बजे हाईवे पर सवारियों को लेकर रामपुर से बरेली की तरफ जा रही बहराइच डिपो की रोडवेज बस जैसे ही थानपुर के पास पहुंची तो बरेली दिशा से आ रहे एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमे बैठी एक दर्जन से अधिक सवारियां चोटिल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी चोटिल सवारियों को एम्बुलेंस से मैक्स हॉस्पिटल बरेली व सीएचसी खिरका भिजवाया गया है। घटना मे रोडवेज बस के पीछे चल रही एक टाटा टियागो गाड़ी भी उसमे टकरा गई। जिसमें कोई घायल नही हुआ है। गाड़ियों को रोड से हटवाया गया। इंस्पेक्टर ने धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना मे एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही घटना मे घायल हुए यात्रियों की सूचना उनके परिवारों को फोन से दे दी है।।
बरेली से कपिल यादव