*सवर्ण चेतना सभा का जोरदार प्रदर्शन
*सांसद अंजुबाला की गाड़ी के आगे लेटकर प्रदर्शन
*सांसद अंशुल वर्मा के घर का घेराव कर की नारेबाजी
हरदोई – उत्तर प्रदेश में एससी एसटी कानून बनने के बाद अब सवर्णों ने भी सवर्ण आयोग बनाए जाने की मांग तेज कर दी है जिसको लेकर सवाल चेतना सभा उत्तर प्रदेश के बैनर तले तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने सदर सांसद अंशुल वर्मा के घर का घेराव किया है और मिश्रिख सांसद अंजू बाला की गाड़ी के आगे लेटकर प्रदर्शन किया है साथ ही सांसदों को दिए मांग पत्र में सरकार से सवर्ण आयोग बनाए जाने की मांग की है।
तस्वीरों में सांसद अंशुल वर्मा के आवास के बाहर जोरदार तरीके से प्रदर्शन कर रहे यह सवर्ण चेतना सभा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता और नेता है साथ ही इन्हीं लोगों ने मिश्रिख सांसद अंजू बाला की गाड़ी के आगे लेटकर जमकर प्रदर्शन किया है सवर्ण चेतना सभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन की मांग या है कि सरकार सवर्ण आयोग का गठन करें जिससे सवर्ण जातियों में दबे कुचले गरीब वंचितों की भी मदद हो सके। सवर्ण चेतना सभा के नेता आदर्श दीपक मिश्र ने बताया कि यह सभा पूरे उत्तर प्रदेश में काम कर रही है हम लोग उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग कर रहे हैं जिस तरीके से देश और प्रदेश में एससी एसटी आयोग है पिछड़ा आयोग है अल्पसंख्यक आयोग है उसी तर्ज पर सवर्ण आयोग का गठन उत्तर प्रदेश सरकार को करना चाहिए 2016 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सांसद हुआ करते थे तो उन्होंने कहा था कि अगर मेरी सरकार बनेगी तो हम सवाद आयोग का गठन करेंगे हमारे सवर्ण गरीब लोगों का भी आयोग बनना चाहिए आज हम सदर सांसद अंशुल वर्मा और मिश्रिख से सांसद अंजू बाला का घेराव करने का काम कर रहे हैं जब तक दोनों सांसद यहां पर नहीं आ जाएंगे भूख हड़ताल करनी पड़े या आत्मदाह करना पड़े तब तक मैं यहां से नहीं हट लूंगा राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर काम करने की बात कही है अगर उत्तर प्रदेश सरकार सवर्ण आयोग गठन करने का काम नहीं करती है तो 2019 में स्वर्ण पूरी ताकत के साथ इस सरकार को हराने का काम करेगा।वहीं सदर सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि हम सवर्ण आयोग के गठन के लिए प्रयासरत रहेंगे आर्थिक सर्वे के आधार पर सवर्ण भाइयों का कल्याण होना चाहिए आयोग होना चाहिए भारत एक सेकुलर कंट्री है जिसके दायरे में सभी आते हैं पहले दलित शोषित था अन्य समाजों के लोग भी शोषित वंचित हैं सरकार इसके प्रति उदासीन नहीं है सभी आयोगों का गठन जिस तरीके से हुआ है उसी तरीके से सरकार को हम इससे अवगत कराएंगे और जल्द ही इस आयोग का भी गठन हो जाएगा ऐसा मुझे सरकार से विश्वास है।