राजस्थान-बाली- दैनिक अख़बार के हुए ऑनलाइन सर्वे के आधार पर बाली में भाजपा से प्रथम स्थान पर हीरसिंह राजपुरोहित 10% , द्वितीय स्थान पर वर्तमान विधायक एवं ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत 3% एवं तीसरे स्थान पर नरेंद्र परमार 3% पर रहे है । इस से पूर्व राजस्थान पत्रिका ने एवं अन्य सर्वे ने भी एड़वोकेट राजपुरोहित को प्रबल दावेदार माना है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र-राजनीति से राजपुरोहित सीधे भारतीय जनता युबा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में 2 बार पहुचे । कुशल नेतृत्व क्षमता को देखते हुए भाजपा के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेशजी शर्मा ने श्री हीरसिंह को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया । बाली विधानसभा के मादा गाँव के सरपंच रहते हुए पाली जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष भी रहे ।राजपुरोहित द्वारा करवाया गया जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन पंचायती राज की मिसाल बना। राजपुरोहित ने देसूरी वकील मंडल के चार बार अध्यक्ष बनने का कीर्तिमान भी स्थापित किया । वर्तमान में राजपुरोहित भाजपा विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विधि प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र प्रभारी भी है । क्षेत्र की 36 कौम के सभी वर्गों से जुड़े होने की वजह से यदि भाजपा हाईकमान राजपुरोहित को बाली विधानसभा से प्रत्याशी बनाते है तो पार्टी को अच्छे मतों से विजयी बना सकते है ।
दिनेश लूणिया, पाली-राजस्थान