जम्मू कश्मीर मे एक इंट भठ्ठा माफिया इन गरीब मजदूरों को बंधक बना लिया था काश्मीर से पीडितों ने छत्तीसगढ़ अपने परिजनों की इसकी सूचना दी परिजन सर्वहितकारी परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अरुण जी से मदद की गुहार लगाई अरुण जी ने मानवीय कार्य मे सहयोग करने को सर्वहितकारी पत्रकार (p)महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज तिवारी जी को बताया फिर नीरज तिवारी जी संकल्प लिए की इस मिशन मे लगकर जब तक मजदूर रिहा न हो जाएं चैन से नही बैठेंगे लगातार नीरज तिवारी जी ने अथक प्रयास शुरू किया जम्मू कश्मीर राज्य प्रशासन से आई जी कश्मीर सी आर पी एफ के ऑफिसर मा राज्य पाल महोदय कश्मीर पी ऍम ओ के (MOS ) छत्तीसगढ़ के कुछ मा मंत्री महोदय छत्तीसगढ़ के पत्रकार महोदय जी लोग से लगातार सम्पर्क बनाते हुए अंततः मजदूर माफिया के चंगुल से मुक्त हुए और वे वस से अपने परेशान परिजनों से मिलने पहुच रहे है निश्चित ही यह महान समाजसेवा का कार्य सफल हुआ है राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज तिवारी जी, अरुण जी और सब सहयोगी जन के साथ महासंगठन के सभी साथियों को बधाई देता हूँ
सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन के पहल से छत्तीसगढ़ राज्य के 65 मजदूर हुए मुक्त
