बरेली। कोरोना की रोकथाम को लगाए गए अनलॉक वन में गरीब और मजदूरों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए सरकार की तरफ से हर माह बटने वाले राशन के साथ फ्री चावल का वितरण भी किया जा रहा है। शनिवार से शुरू हुए निशुल्क चावल वितरण के दौरान सर्वर न आने से कार्डधारकों के साथ कोटेदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग राशन लेने के लिए घंटों तक धूप में खड़े रहे मगर सर्वर की दिक्कत से वह निराश होकर वापस लौट गए राशन की दुकानों पर लगाई गई ई पोस मशीन का सर्वर डाउन होना कार्ड धारकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सर्वर न आने से कोटेदारों की दुकानों पर लग रही भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दे रही है। 15 जून से होने वाले राशन वितरण का आगे बढ़ाकर 20 जून कर दिया गया था। शनिवार की सुबह से ही राशन की दुकानों पर फ्री बटने वाला चावल लेने के लिए लाइन में लग गए। सुबह आठ बजे दुकानों पर जब कोटेदार पहुंचे तो राशन लेने वालों की लंबी लाइन लगी हुई थी लेकिन ई पास मशीन में सर्वर न आने से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। कार्ड धारक सर्वर आने का घंटो तक इंतजार करते रहे। बीच बीच में सर्वर आ जाने से कोटेदार चावल वितरण कर रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव