मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे थाना रोड के समीप सर्राफ की दुकान से आभूषण खरीदने आयी महिलाएं व्यवसायी को चकमा देकर तकरीन 08 ग्राम बजन की लौंग रखा पत्ता चोरी कर रफूचक्कर हो गयी। व्यवसायी को तब पता चला कि जब उसने दो दिनों के बाद दुकान में रखे लौंग के पत्तों की गिनती की और एक पत्ता कम निकला। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने मीरगंज कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी और सीसीटीबी फुटेज भी सौंपी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीबी कैमरे के आधार पर मामले को खंगालने मे जुटी है। रामपुर के मिलक कोतवाली कस्बा निवासी अशोक कुमार रस्तोगी की मीरगंज कस्बा में थाना रोड पर लाला भोलानाथ (महेंद्र कुमार) ज्बैलर्स नामक दुकान संचालित है। व्यवसायी अशोक कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि विगत 04 मार्च को सांय काल के समय दो महिलाएं सोने की नाक की लौंग खरीदने हेतु आयी थी। लेकिन बगैर कुछ खरीददारी किए ही दुकान से चली गयी और एक पत्ता लौंग का चोरी कर ले गई। जिसमे एक पत्ते में 15 लौंग सोने की रखी थी। जिनका बजन तकरीबन 07 से 08 ग्राम था। उस दौरान कर्मचारी ने बगैर पत्ते गिने ही दुकान में रख दिये। जब विगत 07 मार्च को उसने डिब्बे में रखे पत्तों की गिनती की तो एक पत्ता कम निकला। जब विगत 07 मार्च को उसने डिब्बे में रखे पत्तों की गिनती की तो एक पत्ता कम निकला। व्यवसायी ने उपरोक्त घटना क्रम दौरान के सीसीटीबी फुटेज के साथ मीरगंज कोतवाली पुलिस को अज्ञात महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही हेतु तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव