बरेली। सर्राफ की दुकान पर खरीदार बनकर आई तीन महिलाओं ने जेवरात पार कर दिए। सर्राफ को उन पर शक हुआ तो उन्हें पकड़ लिया। महिला पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो चुराए जेवरात मिल गए। सर्राफ ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। सर्राफ ने थाना नवाबगंज मे तहरीर दी है। नवाबगंज क्षेत्र के मोहल्ला बाईपास रोड निवासी प्रमोद रस्तोगी की मुख्य मार्ग पर प्रमोद ज्वेलर्स के नाम से दुकान हैं। सोमवार को उनकी दुकान पर पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के खरगापुर गुलेदा गांव की तीन महिलाएं आई। तीनों ने उनसे जेवरात दिखाने को कहा। जेवरात देखने के दौरान महिलाओं ने एक जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी बिछिया, दो जोड़ी सोने की कान की बाली चुरा ली। शक होने पर सर्राफ ने उन्हें पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला पुलिस कर्मियों ने आरोपी महिलाओं की तलाशी ली तो उन्हें चुराए जेवरात मिल गए। पुलिस तीनों को थाने ले गई। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सर्राफ की दुकान मे चोरी करते हुए पकड़ी गयी महिलाओं से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने पिछली सर्राफ की दुकान से जो जेवरात चुराए थे। वह उन्होंने बीसलपुर के एक सर्राफ को बेंचे है। जिस पर पुलिस टीम उन्हें साथ ले चोरी के जेवरात खरीदने वाले सर्राफ की तलाश में बीसलपुर रवाना हो गयी। सर्राफ की दुकान से जेवरात चोरी करने वाली महिलाओं मे से दो पहले भी उनकी दुकान से दो लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गयी थी।।
बरेली से कपिल यादव