गाजीपुर- सर्राफा व्यवसायी सुशील वर्मा हत्याकांड का खुलासा 48 घंटे में हो जायेगा इसका दावा सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने किया है। शनिवार को डा. संगीता बलवंत व एमएलसी चंचल सिंह मृतक सुशील वर्मा के आवास सन बाजार पर गयीं और शोकाकुल परिवार को ढाढस बधाया। इस अवसर पर डा. संगीता बलवंत ने मृतक की पत्नी को एक लाख रुपया नकद धनराशि दी और उन्होने मृतक की पत्नी को नौकरी व मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वाराणसी जोन के डीआईजी पीबी रामा शास्त्री, आईजी विजय सिंह मीना शनिवार की दोपहर को टैक्सी स्टैंड स्थित घटना स्थल का जायजा लिया और अगल-बगल के दुकानदारों को बुलाकर पूछताछ किया। इस मौके पर एडीजी पीबी रामा शास्त्री ने पत्रकारों को बताया कि इस हत्याकांड में कई बिंदू हैं जिसपर क्राइम ब्रांच सहित कई थानाध्यक्षों को खुलासा करने के लिए लगाया गया है। इस हत्याकांड का खुलासा बहुत जल्द ही हो जायेगा। इसी क्रम में सर्राफा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा कि सुशील वर्मा के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये। जिससे सर्राफा व्यापारियों में पुलिस प्रशासन पर विश्वास कायम रहे। हत्यारों ने सुशील वर्मा का बैग छिनकर उसे गोली मार कर हत्या कर दी। जिस बैग में 15 लाख के आभूषण व दुकान की चाभी थी। अगर 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है तो सर्राफा व्यापार मंडल, स्वर्णकार समाज उग्र होकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट