बरेली। दो दिन पहले सर्किट हाउस से एक लड़की को दिन दहाड़े अगवा करने के मामले ने तूल पकड़ा था। तफ्तीश में सामने आया कि जिस युवती को अगवा किया गया था वह हाफिजगंज की रहने वाली है। उसे भुता का रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर शादी करने के लिए बरेली लाया था। कहा जा रहा था कि एक गाड़ी से कुछ लोग आए और सर्किट हाउस गेट के सामने खड़ी ऑटो का इंतजार कर रही लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में खींचकर ले गए। मामले में पुलिस ने अब दो दिनों बाद स्पष्ट जबाव दिया है। पुलिस का कहना है कि लड़की को उसके परिवार वाले ही लेकर गए थे। एक युवक लड़की को बहला-फुसलाकर बरेली ले आया था। उसके खिलाफ परिजनों ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय युवती कुंवरपुर के रहने वाले वेदपाल की बेटी है। चार अगस्त के लिए भुता के कीरतपुर का ही सोनू कुर्मी उनकी बेटी को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर अपने साथ ले आया। अगले दिन पांच तारीख के लिए वह शादी करने के लिए उनकी बेटी के साथ कचहरी जा रहा था। जब यह बात परिजनों को पता चली तो लड़की का भाई कमल और उसका मामा विवेक अपनी गाड़ी में उसे सर्किट हाउस से उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर ले आए। पूछताछ में युवती ने सोनू कुर्मी पर जबरदस्ती शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाया। वेदपाल की तहरीर पर आरोपित के सोनू कुर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस का कहना है कि सोनू पर पहले से भी आर्मस एक्ट में मुकदमा दर्ज चल रहा है। हालांकि पुलिस अब सोनू की तलाश में जुटी है। मगर पुलिस अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकी। कि लड़की को ले जाने वालों ने सिपाही को गाड़ी से कुचलने की कोशिश क्यों की। आरोपित साेनू कुर्मी ने युवती को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया। इसी के बाद उसे बहला-फुसलाकर अपने दो साथियों संग उसे शहर लाया। यहां युवती को उसके असल चेहरे के बारे में जानकारी हो गई। वह दो बच्चों का बाप निकला। इसी पर दोनों में तूल-तकरार शुरू हुई। पीछे से युवती के भाई व मामा को देख आरोपित उसे छोड़ भाग निकला। जिसके बाद स्वजन युवती को अपने साथ ले गए। हाफिजगंज पुलिस ने बताया कि आरोपित व उसके साथी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव