बरेली। पीडब्ल्यूडी के सुपरवाइजर के बेटे ने एक तरफा प्यार के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार की सुबह सात बजे तक दरवाजा न खुलने पर दरवाजा तोड़कर देखा गया तो युवक का शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस की सर्किट हाउस कॉलोनी के रहने वाले रमाशंकर सक्सेना पीडब्ल्यूडी में सुपरवाइजर हैं। उनका 28 वर्षीय बेटा शिवम सक्सेना सिविल लाइंस में ही गार्ड की नौकरी करता था। शिवम की शादी के बाद से ही पत्नी मानसी से अनबन रहती थी। जिस वजह से वह करीब दो माह से बह अपने मायके में ही रह रही थी। मृतक के भाई सुधांशु सक्सेना ने बताया कि शिवम रात में खाना खाकर अपने कमरे में चला गया था। शिवम को सुबह सात बजे ड्यूटी जाना होता है। जिसके लिए पिता रमाशंकर उसे उठाने गए। कमरे में दोनों ओर के दरवाजे अंदर से बंद थे। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव साड़ी के सहारे फंदे से लटका हुआ था। जिसके बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक किसी युवती से एक तरफा प्यार करता था। जिसको लेकर वह कई दिनों से काफी परेशान था। पुलिस ने बताया कि इसी को लेकर युवक ने देर रात सुसाइड कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव