आजमगढ़ – गाजीपुर जिले से सरिया लदा ट्रक चुराने वाला इनामिया बदमाश पिंटू यादव बुधवार को सरायमीर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह शुक्रवार को अतरौलिया थाने के मदियापार में चोरी का सरिया बेचने के दौरान पुलिस पर फायर कर भाग निकला था। गिरफ्तार पिंटू यादव पर तीन जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से 85 हजार का इनाम घोषित किया था। एसपी ग्रामीण एन पी सिंह ने विस्तार से बताया की यह आरोपी पिछले कई वर्षों से बिहार से लेकर पूर्वांचल तक इस तरह की वारदात कोप अंजाम देता था। वर्तमान में इसका गिरोह विभिन्न मामलों में जेल में बंद है तो इसने नए लोगों का इस्तेमाल कर खुद ही घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने बताया की चोरी का सरिया खरीदने के प्रयास में एक बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी का नाम प्रकाश में आया है उसे भी अभियुक्त बनाया जायेगा।
पुलिस के अनुसार बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सरायमीर थाने के नंदाव मोड़ तिराहे के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक अपराधी किस्म का व्यक्ति मौजूद है। इस पर सरायमीर थानाध्यक्ष ने हमराहियों के साथ मौके पर घेराबंदी कर ली और उसे धर दबोचा। तलाश लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पिंटू यादव पुत्र रामकिशुन यादव जहानागंज थाने के कारीसात गांव का निवासी है। इसके ऊपर इलाहाबाद,जौनपुर की पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम और आजमगढ़ की पुलिस ने 35 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसने ही अपने साथियों के साथ पिछले सप्ताह गाजीपुर के जमनिया से सरिया लदा ट्रक चुरा कर अतरौलिया थाने के मदियापार बाजार में शुक्रवार को एक व्यवसायी के यहां बेचने के फिराक में था। इस दौरान पुलिस पर फायर कर पिंटू यादव मौके से भाग निकला था। जबकि उसके दो साथी गिरफ्तार हो गए थे। उन्होंने बताया कि इनामिया पिंटू यादव ने सरायमीर के संजरपुर में एक व्यवसायी से सात सौ रुपये की लूट व मारने की नीयत से फायर करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था। वह मुबारकपुर थाने में भी लूट का वांछित अभियुक्त था।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़