बरेली -कोरोना वायरस से फैली महामारी को लेकर जहाँ हर कोई चिंतित हैं केंद्र सरकार व राज्य सरकारें पूरी शिद्दत से इसकी रोकथाम के लिए जुटी हुई है।इसके खात्मे को लेकर पूरे देश में लाॅक डाउन लगा दिया गया है तो वहीं गरीब आदमी के सामने दो जून की रोटी जुटाने की समस्या खड़ी हो गयी है। इसके लिए जहाँ योगी सरकार जुटी हुई हैं तो वहीं समाज सेवी संस्थाएं भी अपना पूरा योगदान कर रहीं है।
जब आम आदमी के लिए इतनी समस्या है तो बेजुबानों की सुध कौन ले।ऐसे में इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन आवंला ने कदम आगे बढाया है ।आज सैकड़ों बंदरों, बकरियों ,कुत्तों, गायों,को भोजन कराया गया जिसमें भीगे हुए चने, रोटियां, केले, हरा चारा खिलाया गया। लॉक डाउन में बेजुबान जानवरों के लिए सूखा राशन चने पीएफए शेल्टर सचिव अजय राज शर्मा को दिए। इस अवसर पर सामाजिक दूरी बनाकर रखी गई। डॉ,गौरव मोहन पशु चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ की दृष्टि से जागरूक भी किया और कहा कि सभी लोग हाथ धोते रहे, स्वच्छता का ध्यान रखें,दूरी बनाकर रखें। रामसिंह महासचिव ऑफिसर्स एसोसिएशन इफको ने कहा वे जुबानों को लॉक डॉउन में भोजन की मदद करते रहेंगे, उन्होंने सभी अखबारो की बेजुबानों के लिए पहल का स्वागत किया। इस सेवा कार्य में धीरेन्द्र सिंह सहायक प्रबंधक इफको, एम, पी,सिंह प्रधानाचार्य इफको कर्डेट आंवला का विशेष सहयोग रहा।