सराफा व्यवसाई पर नजर रखने वाले की पुलिस को तलाश:ढाई किलो चांदी भी जांच का विषय

कुशीनगर/गुरवलिया बाजार – 20 अप्रैल शुक्रवार की रात झरही नदी के पास हुई लूट की घटना के बाद तुर्कपट्टी पुलिस काफी चौकन्नी हो गयी है। हालांकि घटना के थोड़ी देर बाद ही पुलिस की तमाम नाकेबंदी नाकाफी साबित हुई । अब पुलिस वारदात के विभिन्न विन्दुओं को लेकर आगे बढ़ रही है । खासकर सराफा ब्यवसाई के रोज घर से आने जाने की रेकी करने वाले पर पुलिस की खास नजर है।

विशुनपुरा थाना क्षेत्र के इन्नर पट्टी गांव के निवासी सराफा ब्यवसाई गणेश वर्मा की तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार में सोने चांदी की दुकान है। वह शुक्रवार की रात नौ बजे अपनी दुकान बंद कर अपने घर लिए निकले थे । वह सेवरही मार्ग पर स्थित झरही नदी तक ही पहुंचे थे कि ओवरटेक कर रहे दो नकाब पोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया तथा उन्हें रुकने को विवश कर दिया । अपनी जान बचाने के नियत से ब्यवसाई नदी में छलांग लगा दिए । बदमाश मौके का फायदा उठाकर उनकी बाइक लेकर चलते बने । गणेश के अनुसार बदमाश बाइक में रखे ढाई किलो चांदी पच्चास ग्राम सोना और बाइक लूट लिए । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी की लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा । पुलिस मामले में ब्यवसाई की रेकी करने वाले को तलाश कर रही है । पुलिस का मानना है कि बदमाश अगर बाहरी होंगे तो उनका साथ देने वाला कोई स्थानीय बदमाश अवश्य होगा । पुलिस इस बात पर खास फोकस कर रही है कि बदमाशों को कैसे पता चला कि सराफा ब्यवसाई करीब ढाई लाख के सोना चांदी लेकर घर जाएंगे । पुलिस ने अपने तफ्तीश में यह भी शामिल किया है कि सराफा व्यवसायी माल की खरीदारी खान से करते हैं । कहीं ऐसा तो नहीं कि लूट की कहानी का सूत्र वहीं से भी जुड़ा हो ।
शनिवार को ब्यवसाई से लूट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है । प्रभारी एसओ लल्लन यादव ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना शुरु कर दी है । जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *