*डॉ. अमित शर्मा ने अपने जन्म दिवस पर विद्यालय को भेंट की स्मार्ट लैब
*स्मार्ट लैब में कक्षा एक से प्रतियोगी परीक्षाओं व पीजी कक्षाओं तक की है उपयोगी सामग्री
*निपुण बच्चे हुए पुरस्कृत
बरेली। विकास खंड फरीदपुर के नये-नये नवाचारों के लिए सुर्खियों में रहने वाले प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में सरस्वती सोशल साइंस स्मार्ट लैब का शुभारंभ किया गया है। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ अमित शर्मा ने अपने जन्म दिन के अवसर पर अपने निजी संसाधनों से यह स्मार्ट लैब विद्यालय को भेंट की। इस स्मार्ट लैब में कक्षा एक से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं व पीजी कक्षाओं तक की दुर्लभ सामग्री उपलब्ध है। स्मार्ट लैब में प्रोजेक्टर, लैपटॉप, वर्चुअल रियलिटी बॉक्स (वीआर बॉक्स), ग्लोब, विभिन्न प्रकार के मानचित्र, ऐतिहासिक स्थानों व व्योक्तियों का सचित्र वर्णन, विभिन्न प्रकार के चार्ट, मुद्राओं के प्रतिरूप, उपयोगी पुस्तकें, वेबसाइट लिंक, व क्यूआर कोड भी उपलब्ध हैं, जिनसे विद्यार्थी कोड स्कैन करके दीक्षा पोर्टल, प्रेरणा पोर्टल, पाठ्य पुस्तकों तथा विद्यालय के यू ट्यूब चैनल के शैक्षिक वीडियो आसानी से देख सकते हैं। नवोदय प्रवेश परीक्षा, विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा तथा अन्य बड़े स्तर की परीक्षाओं से संबंधित सामग्री लैब में उपलब्ध कराई गयी है। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि ब्लू टूथ, ईयर फोन, गूगल लेंस, गूगल स्पीक, लेपटॉप स्पीक, हेड फोन, एम्प्लिफायर, माइक, कॉलर माइक, पोडियम, वर्क शीट, स्मार्ट फोन, डीवीडी प्लेयर, समाचार पत्र, फ्लेश कार्ड, ऑनलाइन बुक्स, ऑनलाइन कॉमिक, ब्लॉक्स, चार्ट, मॉडल, पोस्टर, शब्द कोष, पुस्तकें, कॉमिक्स, शोध पत्रिकाएँ आदि की उपलब्धता स्मार्ट लैब में कराई गयी है। इस स्मार्ट लैब का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक विज्ञान के विषय में सकरात्मक दृष्टिकोण विकसित करना, विषय में रुचि का विकास करना, सामाजिक विज्ञान संबंधी अवधारणाओं की स्पष्ट समझ विकसित करना एवं उच्च कक्षाओं हेतु बच्चों को मजबूत आधार प्रदान करना है। इसी उद्देश्य से सरस्वती सोशल साइंस स्मार्ट लैब की स्थापना की गयी है। वर्चुअल रियलिटी बॉक्स, स्मार्ट फोन, लैपटॉप, प्रोजेक्टर, इंवर्टर आदि से सुसज्जित लैब विद्यालय में ग्रामवासियों हेतु कौतूहल का विषय बना है एवं लोगों को आकर्षित कर रहा है। डॉ अमित शर्मा ने बताया कि बीएसए श्री विनय कुमार जी एवं बीईओ फरीदपुर, श्री शशांक शेखर मिश्रा जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में इस स्मार्ट लैब की स्थापना हुई है।
इसको स्थापित करने करने में विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों के साथ साथ सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षा मित्र विम्लेश्वरी देवी, प्रीती शर्मा, ग्राम प्रधान ममता, रजनीश, एस एम सी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सोमवती, रूपवती व धनवती का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर निपुण विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कक्षा एक की आस्था, एकता, मेघा को पुरस्कृत किया गया। सिमरन, मीनाक्षी, शौर्य व अन्य विद्यार्थियों व अभिभावकों ने डॉ. अमित शर्मा को जन्म दिन व स्मार्ट लैब स्थापना की बधाई दी।