शाहजहांपुर/जलालाबाद- सरस्वती शिशु मन्दिर मे कार्यक्रम का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष मुनेन्द गुप्ता व मुख्य अथिति मनोज कश्यप ने दीप प्रज्वलित करके किया इसी दौरान मनोज कश्यप ने कहा कि हमारे बच्चों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान हो बहुत आवश्यक है।इससे हमारा देश गौरवशाली वनता है।कार्यक्रम मे बच्चों ने नाटक देशभक्ति गीत नृत्य व भजन आदि प्रस्तुत किए। विधालय के विकास के लिए रमेशचन्द्र ने एक लाख रूपये दिए वंही मनोज कश्यप ने व मुनेन्द गुप्ता ने 51000 रूपये दिऐ
प्रधानाचार्य सतीश दीक्षित ने सभी का आभार जताया।कार्यक्रम मे बीरेन्द्र मिश्रा गौरव राघव अनिल भारद्वाज ड़ॉ रामशंकर व स्कूली बच्चों व उनके अभिभावक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शिवसरन मौर्य शाहजहांपुर