बरुआसागर (झाँसी)। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भारतीय जनता पार्टी के आयोजित किसान सम्मलेन को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ही किसानों की सच्ची हितेषी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी जी सरकार बनते ही पहली केबिनेट बैठक में सबसे पहले किसानों का 36 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने का काम भाजपा सरकार ने ही किया है। बबीना विधायक ने कहा कि केंद सरकार में प्रधानमन्त्री मोदी जी ने किसानों को निशुल्क दुर्घटना बीमा,फसल बीमा योजना, के अलावा सिचाई के साधनों पर अनुदान देने की योजना के अलावा जिस प्रकार किसानों की फसलों के समर्थन मूल्यो में वृद्धि की है उससे किसानों की आमदनी में इजाफा हुआ है।उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने किसानों को सिर्फ धोखा दिया है अपने आपको धरती पुत्र कहलाने वाले लोगो ने सिर्फ किसानों की जमीनों पर बलात कब्जा करने का काम किया है।राजीव सिंह ने कहा कि केंद्र हो या प्रदेश सरकारी कामो में पारदर्शिता आयी है लोगो की समस्याओं की सुनवाई के साथ साथ उनका निराकरण भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों में भष्टाचार पर लगाम कसी गई है अधिकारी भी गाँवों में रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों की समास्याये सुन कर उनका निराकरण कर रहे है।उन्होंनो कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो जाति पांति की राजनीति न करके सबका साथ और सबका विकास के सिद्धान्त पर काम करती है उन्होंने कहा कि देश में एक परिवार के लोगो ने सत्ता में रहकर 2जी 3जी , कॉमन वेल्थ खेल घोटाले कर देश की अर्थ व्यवस्था को खोखला करने का काम किया है वहीं मोदी जी देश की अर्थ व्यवस्था को चार साल में विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में उभारा है पूरी दुनिया के लोग आज भारत को विश्व की महाशक्ति के रूप में देख रहे हैं यह सब भाजपा सरकार में ही हुआ है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय दुबे, अनिल बंटी जैन, जयकुमार सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, विनोद नायक जिला महामंत्री,मृदुल तिवारी सभापति कटरा सोसायटी,रामनरेश तिवारी प्रभारी कानपुर बुंदेलखंड प्रांत, भीमप्रताप सिंह जिला संयोजक किसान कल्याण,राकेश भोंडेले, बिजय दुवे,अमरसिंह कुशवाहा,कैलाश नारायण कौशिक, अखिलेश श्रीवास्तव, रघुवीर कुशवाहा, सत्येंद्र त्रिपाठी, ऋषि भोंडेले, रूपेश नायक, विजय दुबे देवरी ,हरिमोहन सोनी, राजीव चतुर्वेदी, देवेश चतुर्वेदी,अरुण खेवरिया, कमलेश सोनी, मनोज कुशवाहा, शिवम् नापित, राजू झां, रजनीश शर्मा, राहुल वर्मा, सुरेंद्र पुरोहित,ब्रजबिहारी गुप्ता, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश कौशिक एवं आभार अमर सिंह कुशवाहा ने व्यक्त किया ।
किसान सम्मलेन में जलसंस्थान के आउट सोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों ने विगत एक वर्ष से वेतन न मिलने की शिकायत करते हुए बबीना विधायक से उन्हें वेतन दिलाये जाने की मांग की इस दौरान वीरेंद्र कुशवाहा प्रमोद कुशवाहा, कनाई कुशवाहा,आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
किसान सम्मलेन में जैन मंदिर रोड बरुआसागर पर विगत तीन माह से ठप्प पड़ी जलापूर्ति से बूंद बूंद पानी को परेशान नागरिको ,महिलाओं ने सम्मलेन स्थल पहुँच कर क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह पारीछा को ज्ञापन देकर जल संस्थान द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत करते हुए एक नई पाइप लाइन डलवाने की मांग की इस मौके पर सविता गुप्ता, रिंकी जैन, पुष्पा पटेरिया, रेखा जैन, शशि गुप्ता, मीरा गुप्ता, सावित्री गुप्ता, विमला अग्रवाल, संतोष गुप्ता, विक्की पटेरिया, मुकेश बकना, शैलेश गोस्वामी, सुरेंद्र माली, दीपक बकना, सुरेंद्र बकना, रामकिशोर अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर