बरेली। सोमवार को आजाद भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में ‘रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व प्रशिक्षु आरक्षी (फायरमैन) ने प्रतिभाग किया गया। वही अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने पुलिस लाइन से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया गया जो पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर दामोदर पार्क, कलेक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन, थाना सुभाषनगर, चौपला चौराहा से होते हुए वापस पुलिस लाइन बरेली मे समाप्त हुआ। इस अवसर पर आईजी रेंज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक अपराध, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी फरीदपुर, क्षेत्राधिकारी मीरगंज, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, क्षेत्राधिकारी बहेड़ी, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी अपराध, क्षेत्राधिकारी लेखा व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव