हरिद्वार- हरिद्वार की जनता के साथ भाजपा सरकार की तानाशाही और पुलिस की गुंडागर्दी के विरुद्ध आज दिनाँक:-08-09-2018 को पं0 गोविन्द गोपाल कौशिक सामाजिक RTI कार्यकर्ता की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है।आज भूख हड़ताल स्थल पर पहुंच कर भाजपा युवा नेता लोकेश सैनी,किसान मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र त्यागी ने कौशिक को समर्थन किया और लोकेश सैनी ने कहा कि यदि सरकार कौशिक के साथ न्याय नही करती तो भाजपा युवा मोर्चा सड़को पर उतर कर आंदोलन को विवश होगा। वही रविन्द्र त्यागी ने कहा कि कौशिक की मांगे पूरी नही हुई तो पूरा किसान मोर्चा कौशिक के समर्थन में आंदोलन करेगा।
गोपाल कौशिक की न्यायहित में प्रमुख मांगे:-
(1) 17-08-2018 की घटना मामले में निष्पक्ष-न्यायिक जांच हरिद्वार जनपद के ईमानदार जिलाधिकारी श्री दीपक रावत जी से कराकर शराब ठेके,बियर बार पर कार्यवाही व आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही प्रार्थी का एक्टिवा दिलाने की मांग।
(2) आबकारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह नेगी पर मुकदमा करने के साथ ही सस्पेंड करने की मांग।
(3)प्रभारी निरीक्षक साधना त्यागी कोतवाली सिविल लाइंस रूड़की को सस्पेंड करने व उनके रूड़की के कार्यकाल में की गई गुंडागर्दी पद का दुरुपयोग के साथ ही उनकी समस्त सम्पति की जांच कराई जाने की मांग।
(4)एसएसपी हरिद्वार श्री कृष्ण कुमार वीके, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा एवं अन्य अधिकारियों को को मुख्यालय से अटैच किया जाए व प्रशिक्षण दीये जाने के बाद जिम्मेदार पद पर बहाल किये जाने की मांग ।
(5) श्रीमान केवल खुराना जी को जनपद हरिद्वार का एसएसपी पद पर भेजने की मांग।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद