उत्तराखण्ड- उत्तराखंड में सरकार चाहती है कि जल्द ही चारधाम यात्रा को खोला जाये।
बता दें कि उत्तराखण्ड सरकार चारधाम यात्रा को लेकर पूरी तरह से चिंतित दिखाई दे रही है । यही कारण है कि हाईकोर्ट की रोक लगाने के बाद उत्तराखंड राज्य सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी भी दायर कर दी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चारधाम यात्रा संचालित किए जाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल सकती है। साथ ही आपको बता दें कि 07 जुलाई को हाईकोर्ट में चारधाम की यात्रा के संबंध में सुनवाई होनी है। उसके एक दिन पहले ही 6 जुलाई को राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एसएलपी दायर कर दिया है।सरकार पूरी तरह से सजग है कि जल्द चारधाम यात्रा प्रारंभ की जाय क्योंकि चारधाम से लाखों परिवारों का रोजगार जुड़ा है। इसलिए सरकार भी चाहती है कि जल्द यात्रा खुल सके।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी