सरकार की प्राथमिकता हर गरीब के घर पहुंचे शिक्षा- ब्लॉक प्रमुख

बरेली। नए सत्र मे सभी बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने व इसके लिए अधिकाधिक नामांकन सुनिश्चित करने को जनपद के विकास क्षेत्र मझगवां के प्राथमिक विद्यालय मझगवां मे प्रवेशोत्सव एवं पुस्तक वितरण समारोह मनाया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मझगवां यशवंत सिंह व बीईओ सुश्री शीतल श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथि बीईओ रामनगर मनोज राम एवं अध्यक्ष नगर पंचायत विशारतगंज सूरजपाल मौर्य रहे। बच्चो एवं अभिभावको को सम्बोधित करते हुए यशवंत सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हर गरीब के घर तक शिक्षा पहुंचे। जिससे वह भी अपने सपने साकार कर सके। सरकार डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों को योजना का लाभ दे रही है। बीईओ सुश्री शीलत श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को बताया। सरकार को विभाग से जो अपेक्षाएं है। उन पर पूरी तरह खरा उतरेगी। इस अवसर पर परीक्षाफल वितरण किया गया। प्रत्येक कक्षा के प्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया। विदाई कार्यक्रम मे बच्चे भावुक नजर आये। इस मौके पर पुस्तकालय एवं स्मार्ट कक्षा का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह ने किया। साथ ही नवीन नामांकन हेतु एक पोस्टर का विमोचन बीईओ ने किया। कार्यक्रम मे डॉ किशोर कुमार, होरीलाल, रेवती नंदन, संघमित्रा गौतम, ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने संबोधित किया। इस अवसर पर रवि यादव, मुकेश पुरी, कविता सिंह, पूजा, परमजीत कौर, कविता सौरम, मधु यादव सहित समस्त स्टाफ एवं सर्वेश लोधी ग्राम प्रधान जैतपुर, सत्तोष राजपूत, विजय चौहान, हेत सिंह यादव, श्रीनिवास मौर्य आदि शिक्षक उपस्थिति रहे। संचालन प्रा. शिक्षामित्र संघ के संरक्षक विनीत चौबे व आभार मुकेश कुमार ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *