बरेली – नगर निगम के कार्यो की जितनी सराहना की जाये कम है प्रदेश मे योगी जी की सरकार जिसकी पूरे देश मे प्रशंसा होती है पर यहा के अधिकारी पता नहीं क्यों सरकार की छवि पर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे।
मामला कर्मचारी नगर का है कर्मचारी नगर सलोनी के मुख्य मार्ग डॉ अनिल शर्मा जी की कोठी के पास की पुलिया कई महीनों से टूटी हुई थी जिसकी शिकायत कई बार नगर निगम के अधिकारियों को पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना के माध्यम से की गई थी। दिनांक 15 जून 2023 को शिकायत पर नगर आयुक्त के आदेश पर निर्माण विभाग की टीम द्वारा पुलिया की टूटी सरियों को काटकर उनके स्थान पर दो पत्थर डालकर जबरदस्ती शिकायत को निस्तारित कर दिया गया लेकिन 10 दिन के अंतराल पर दोनों पत्थर बुरी तरह टूट गए हैं और लोगों की गाड़ियां फिर से वहां पर टकराकर गिरने लगी है जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं। इस सड़क का टेंडर 4 महीने पूर्व हो चुका है ।पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना ने बताया कि कई बार निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों से अनुरोध किया है कि संबंधित ठेकेदार से पहले पुलिया निर्माण करा दिया जाए सड़क निर्माण चाहे कुछ समय के अंतराल पर भी हो जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित न हो। यह कॉलोनी का मुख्य मार्ग है जिस पर प्रतिदिन 600 मकान के लोगों का आना जाना होता है परंतु अभी तक क्षेत्रीय जेई को मौके पर आने का समय नहीं मिल पाया है।
नगर निगम के अधिकारी अब नगर आयुक्त के आदेशो पर भी केवल खाना पूरी ही करते है।यदि काम नही करना है तो न करे कम से कम जनता के खून पसीने की कमाई को बर्बाद तो न करे।इससे पूर्व गाधीपुरम मे भी होली पर दो पत्थर रखे गये थे जिसकी शिकायत एक माह पूर्व की गई थी शिकायत का निस्तारण पत्थर रख के कर दिया जो मात्र 5 दिनों मे ही टूट गया।नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान दे और जनता के सब्र का ज्यादा इम्तेहान न ले।