सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी सहारनपुर से मुलाकात कर सर्वसमाज की मांग से अवगत कराया
सहारनपुर- लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने सर्व समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह से मुलाकात की और उन्हें मस्जिदों व अन्य धार्मिक स्थलों में इबादत के लिए सर्व समाज की भावना से अवगत कराया। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि केंद्र सरकार की कोरोना के सम्बन्ध में जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों में लोगों को आने जाने व इबादत करने तथा धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी जाए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि मस्जिदों में 100 लोगों को इबादत करने की अनुमति मिले तथा जुमे की नमाज़ में 5 लोगों की अनिवार्यता को खत्म किया जाए उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा मस्जिदों व अन्य धार्मिक स्थलों को सनैटाइज करने की जिम्मेदारी धार्मिक स्थलों की कमेटी के प्रबंधक की होगी। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मेरठ, बुलंदशहर, बिजनौर तथा मुरादाबाद तथा प्रदेश में इसी तरह अन्य जनपदों में भी लोगों को मस्जिदों व अन्य धर्म के लोगों को उनके धार्मिक स्थलों में जाने की अनुमति है तथा वहां मस्जिदों में जुमे की नमाज भी हो रही है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सांसद हाजी फजलुर्रहमान तथा उनके साथ आए लोगों को विश्वास दिलाया कि वह इस पर विचार विमर्श कर नए आदेश जारी करेंगे। इस दौरान जामा मस्जिद कमेटी के प्रबंधक मौलाना फरीद मजाहिरी, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान जसबीर सिंह बग्गा, प्रब्जीत सिंह गोगी, इंद्रजीत सिंह खालसा, सैयद हस्सान आदि उपस्थित रहे।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी