बरेली। जनपद के सर्किट हाउस मे यूपी सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक जनमानस तक पहुंचाकर लाभ दिलाएं। किसी भी योजनाओं मे कोई लम्बित आवेदन एवं प्रकरण न रहे। इसके अतिरिक्त बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह बच्चों का समय से टीकाकरण कराएं एवं पोषण वितरण मे किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को आंगनवाड़ी में इनरोल कराया जाए। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने मंत्री को बताया कि जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विकास खण्ड बिथरी चैनपुर मे स्थिति परातासपुर मे भूमि चिन्हित कर 100 की क्षमता का राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) बनाये जाने की कार्रवाई की जा रही है। जनपद मे 2857 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के खाने के बर्तन शत प्रतिशत है। 8634 बच्चे कुपोषण से ग्रसित थे 5012 बच्चों मे सुधार किया जा चुका है। शेष बच्चों को यथाशीघ्र कुपोषण से सामान्य में लाने की हर सम्भव कार्रवाई की जाएगी। वहीं मंत्री बेबी रानी मौर्य ने चार महिलाओं की गोदभराई व चार बच्चों का अन्नप्रासन कराया।।
बरेली से कपिल यादव