नागल/सहारनपुर- एडीएम प्रशासन एसके दूबे ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों जैसे आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, उपस्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, हाट बाजार, गांव के चौराहे व मुख्य मार्ग की विशेष सफाई की व्यवस्था की जाए तथा रुके हुए पानी की उचित निकासी, नाली में नालों की विशेष सफाई व गांवो के बाहर पड़ी कुरड़ियों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाकर संबंधित परिवारों के सदस्यों के सहयोग से ग्राम सभा की खाली पड़ी भूमि में गड्डा खोदकर निपटान कराया जाए तभी यह अभियान सफल होगा, उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में अपने अपने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों वह समाज सेवी संस्थाओं से इस शहर में तथा इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एडीएम प्रशासन एस के दुबे मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर शुक्रवार को विकासखंड सभागार में पंचायत कर्मियों की बैठक ले रहे थे उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के विषय में सामूहिक श्रमदान प्रभातफेरी स्वच्छता रैली नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को जागरुक करें
नोडल अधिकारी एसडीएम देवबंद रामविलास यादव ने कहा कि यदि किसी गांव में रुके पानी की जल निकासी खोलने व ग्राम समाज की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने में अवरोध उत्पन्न हो तो इसकी सूचना तुरंत दें, राजस्व विभाग व पीएसी की मदद से उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा
इस दौरान खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रभात कुमार, जेई सीपी सिंह, एडीओ अजीत सिंह, रविंदर, प्रवीण शर्मा, राम कुमार, गिरीश कुमार, सहेन्द्र, महिपाल, राजवीर प्रधान, सुनील प्रधान, बिजेंद्र, पदम सिंह समेत सभी ग्राम सचिव व सफाई कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुनील चौधरी,सहारनपुर