बाड़मेर /राजस्थान – पाकिस्तानी इलाकों में अत्याचार सहने की ताकत जब क्षीण हो गई तो अपना घर बार,खेत खलिहान, ज़मीं जायदाद छोड़कर सपरिवार
सकून तलाशने के लिए हिन्दुस्तान में शरण ली और पिछले एक दशक से पाकिस्तानी पासपोर्ट के अलावा और कोई ख़ास पहचान नहीं होने के कारण परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया था। जहां पर भी मज़दूरी करने जाते हैं सवालिया निशान लगाने वाले लोगों ने पाका – पाकी कहकर मजदूरों को कामकाज पर नहीं लगाया। थक हार कर भारतीय नागरिकता लेने के लिए सरकार की चौखट पर नाक रगड़ने वाले लोगों का आखिरकार दुःख दर्द हमारे राज्य स्तरीय अधिकारियों ने समझा और केन्द्र सरकार तक बात पहुंचाने पर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए शिविर लगाकर भारतीय नागरिकता देने का बेहतर प्रयास किया है।
गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने सीमावर्ती जिलों में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने एवं आवेदनों की समीक्षा करने हेतु विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। विशेष कैंपों में नए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे तथा लंबित आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय बाड़मेर के टाउन हॉल में अठाईस ओर उन्नतीस अक्टूबर को विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। बाड़मेर जिले में आयोजित कैंप में राज्य सरकार की ओर से भवानी शंकर वरिष्ठ उप शासन सचिव गृह विभाग भाग लेंगे तथा बाड़मेर कैंप का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। राज्य सरकार ने संबंधित जिला प्रशासन को अधिक से अधिक पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने संबंधी दिशा निर्देश जारी किये है। साथ ही भवानी शंकर वरिष्ठ उप शासन सचिव गृह विभाग द्वारा उनतीस अक्टूबर को दोपहर में जिला कारागृह बाड़मेर का निरीक्षण करेंगे।
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव ने बताया कि आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को 28 एवं 29 अक्टूबर को उक्त शिविर हेतु टाउन हॉल उपलब्ध रखवाने, शिविर में टेन्ट, फर्नीचर, पानी-बिजली एवं माईक की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए है। इसी प्रकार तहसीलदार बाडमेर को नोटेरी पब्लिक, शपथ पत्र तस्दीककर्ता, स्टाम्प विक्रेता एवं डीड राईटर्स/फोटोग्राफर्स की व्यवस्था, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को आवेदकों के फार्म ऑनलाई करने हेतु प्रशिक्षण देकर ई मित्र धारकों की व्यवस्था, 5 कम्प्युटर सैट मय प्रिंटर, इंटरनेट की व्यवस्था सहित सूचना सहायकों की नियुक्ति करने, अति. पुलिस अधीक्षक सीआईडी (बी.आई.) एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी बाडमेर को एल.टी.वी. संबंधी कार्य हेतु पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति करने तथा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक कलक्ट्रेट शाखा बाडमेर को नागरिकता हेतु वांछित शुल्क का चालान ऑनलाईन जमा करने हेतु शिविर स्थल पर काउण्टर स्थापित किए गए हैं।
– राजस्थान से राजूचारण