बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र की पुलिस ने सरकारी स्कूल मे चोरी करने वाले तीन को पुलिस ने पकड़ा है। इस दौरान एक चोर भागने मे सफल रहा। चोरों ने विथरी चैनपुर, भुता इलाके मे हुई सरकारी स्कूलों की चोरी की घटनाओं का जुर्म स्वीकार किया है। चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा, सर्विलांस प्रभारी रामगोपाल शर्मा, एसआई सुखदेव सिंह, उप निरीक्षक नवीन कुमार आदि रविवार की रात में क्षेत्र के रिठौरा रोड पर गश्त पर थे। तभी रात्रि साढ़े ग्यारह बजे मनेहरा गांव के अगले बिजली के टावर के पास चार लोग दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी करके तीन को पकड़ लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर एक चोर मौके से भागने में सफल रहा। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि पकड़े गए चोरों में रिषभ सक्सेना, दिनेश, अरुण कुमार निवासी भण्डार थाना हाफिजगंज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि सर्वेश कुमार निवासी टांडा छंगा थाना शीशगढ़ हाल निवासी भण्डसर थाना हाफिजगंज अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से तीन एलईडी टीवी, चार गैस सिलिंडर, पचपन स्टील के गिलास, एक सोलर प्लेट, एक ब्लूटूथ स्पीकर, छह बैटरा, दो इंवेटर, चार हजार रुपए व दो टूटे हुए ताले बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रिषभ सक्सेना पर भोजीपुरा, भुता, विथरी चैनपुर में आठ, दिनेश सक्सेना पर नौ, तथा अरुण पर आठ तथा फरार आरोपी सर्वेश के खिलाफ चोरी लूट आर्म्स एक्ट आदि के पंद्रह मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव