बरेली। राज्य सरकार सरकारी स्कूलों मे किताबें नही भेज पा रही है। इस वजह से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उपरोक्त आरोप बरेली कॉलेज बरेली के छात्रसंघ महामंत्री हृदेश यादव ने प्रदेश सरकार पर लगाए है। जिसकी शिकायत उन्होंने महानिदेशक स्कूली शिक्षा को पत्र भेजकर की है। हृदेश यादव ने बताया कि वर्ष 2022-23 का सत्र शुरू हुए आठ माह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन आज तक जनपद बदायूं के दातागंज तहसील सहित बरेली मंडल भर के सरकारी स्कूलों में किताबें नही पहुंची है। बच्चों के पास किताबें नहीं होने की वजह से रोज स्कूल मे पहुंचने वाले बच्चे अपना पाठ्यक्रम कवर नही कर पा रहे है। हृदेश यादव ने महानिदेशक से जल्द से जल्द स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किताबें मुहैया करवाए ताकि उनकी शिक्षा आगे बढ़ सके।।
बरेली से कपिल यादव