बरेली। कलेक्ट्रेट गेट के पास अधिवक्ता के अस्थाई चेंबर हटाने के दौरान हुए हंगामे के बाद अधिवक्ता प्रेरणा सिंह और आठ अन्य अज्ञात के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह की शिकायती पत्र पर दर्ज किया गया है। अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने के बाद बार एसोसिएशन ने बैठक बुलाई है। प्रकरण को देखते हुए कचहरी परिसर मे भारी सुरक्षा बल लगाया गया है। नगर निगम के अधिकारियों को रविवार को सूचना मिली की रात मे कलेक्ट्रेट गेट स्थित पार्किंग स्टैंड की भूमि पर अधिवक्ता प्रेरणा सिंह द्वारा अनाधिकृत रूप से अस्थायी चैंबर लगा दिया गया। सुबह दस बजे अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व मे पहुंची नगर निगम की टीम ने चैंबर को जैसे ही हटाने की कार्रवाई शुरू की तो अधिवक्ता प्रेरणा सिंह के समर्थन मे कई अन्य अधिवक्ता आ गए और चैंबर के आगे धरने पर बैठ गए। करीब पांच घंटे तक चैंबर नही हटने पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ नगर कोतवाल को जमकर फटकार लगाया और चैंबर को ध्वस्त करा दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे और नगर निगम की खाली भूमि पर किए गए बैरिकेंडिंग को हटाते हुए फिर से अपने चैंबर लगाने शुरू कर दिए। देर रात नगर निगम की ओर से अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह की शिकायती पत्र पर अधिवक्ता प्रेरणा सिंह व आठ अन्य अज्ञात अधिवक्ताओं पर सरकारी काम में बाधा, सरकारी संपत्ति काे नुकसान पहुंचाने, बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज हो गया।।
बरेली से कपिल यादव