बरेली। चोरों ने जनपद के क्यारा ब्लॉक मे स्थित प्राथमिक विद्यालय महेशपुर ठाकुरान के स्मार्ट क्लास कक्षा का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर विद्यालय से एलईडी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। तहरीर के अनुसार चोरों ने रात के समय विद्यालय के स्मार्ट कक्षा का ताला तोड़ दिया। चोरों ने विद्यालय मे लगी एलईडी 55 इंच, दो साउंड सिस्टम, दो बुफर चोरी कर लिये। प्रतिदिन की तरह सोमवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने जब विद्यालय खोला तो स्मार्ट क्लास कक्षा का ताला टूटा देख चकित रह गए और जब अंदर जाकर देखा तो समान अस्त ब्यस्त था। वही प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने पुलिस को तैयारी देकर कार्रवाई की मांग की है और घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है।।
बरेली से कपिल यादव