सरकारी योजनाओं में वॉलिंटियरी सखियो से भेंट करने का नहीं है मुख्यमंत्री के पास समय

सादड़ी/राजस्थान – आमजन तक वॉलिंटियर्स के रूप में डिजिटल ज्ञान पहुचा रही दस ई सखी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से भेंट करने के लिए पांच घण्टे धूप में खड़ी रही पर नही हो सकी भेट।
मुख्यमंत्री की हाल ही नई डिजिटलाइज योजना ई सखी शुरू की गई थी जिसमे बारहवीं पास लड़की आवेदन कर सकती हैं आवेदक के पास खुद का स्मार्टफोन होना आवश्यक होता है। ई सखी के रूप में पंजीकृत आवेदक को ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ई सखी को फील्ड वर्क में आमजन को डिजिटल इंडिया के अंतर्गत जागरूकता पैदा करनी होती हैं। इन सब कार्य मे किसी तरह का मेहनताना नही मिलता है।
इसमे प्रत्येक कार्य के लिए निश्चित रिवार्ड होता है जो ई सखी के खाते में जुड़ता है। यानी जैसा फील्ड में कार्य होगा उसी अनुरूप रिवार्ड प्राप्त होंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा रिवार्ड प्राप्त करने वाली ई सखी को कुछ नगद इनाम और मुख्यमंत्री के साथ कोफ़्फ़ी पीना तय है।
इसमे मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा में प्रत्येक स्थान पर ई सखी से भेट कार्यक्रम प्रोटोकॉल में तय था। लेकिन पांच घण्टे से अधिक समय तक धूप में खड़ी रही ई सखी के लिए मुख्यमंत्री के पास थोड़ा सा समय नही है। ई सखी को सूचना मिली थी कि मुख्यमंत्री समीपवर्ती सभी ई सखी से सुबह किंग इबोर्ड होटल में भेट करेगी इसलिए सभी ई सखी अपनी ड्रेसकोड और आई कार्ड के साथ तय समय मे उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रणकपुर किंग एबोर्ड होटल से हैलीकॉप्टर द्वारा गुरुवार दोपहर को 12:15 बजे आऊवा के लिए रवाना हो गई। हैलीपेड पर उर्जामंत्री एवम विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने उन्हें विदाई दी।राजे फालना व बाली में गौरव यात्रा के बाद रात पौने बारह बजे रणकपुर को होटल किंग्स एबोड में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची।
सुबह उंन्होंने ऊर्जा मंत्री राणावत , चिकित्सा मंत्री कालीचरण सरार्फ, विधायक भवानीसिंह राजावत, प्रदेशाध्यक्ष
मदनलाल सैनी, पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी,अचलाराम मेघवाल,पूर्व सांसद पुष्पजैन, जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा,
एसपी राहुल प्रकाश सहित अधिकारियों से चर्चा की।
इस दौरान प्रजापत समाज ने एक किशोरी से छेड़छाड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के साथ विभिन्न सूत्रीय समाज की मांगों को भी सौपा जिसमे समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना प्रमुख है।
इस दौरान देवासी मालधारी समाज के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर समाज की समस्याएं सामने रखी। पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल के साथ सन्त ओमजी आचार्य, प्रतापराम गोदावास, सन्तोष भारती महाराज व श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर समाज को समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग की। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हीरसिंह राजपुरोहित ने राजे का चुंदडी पहनाकर व परशुराम महादेव का चित्र भेंटकर स्वागत की और रोप वे की मांग की।
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *