सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे मिले तो नपेंगे लेखपाल- डीएम

नवाबगंज, बरेली। सरकारी भूमि पर किया अवैध कब्जा स्थानीय पुलिस के सहयोग से हटवा दें। यदि कहीं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली तो सम्बंधित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बातें शनिवार को नवाबगंज तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने कही। समाधान दिवस पर लोगो की समस्या सुनने से पहले डीएम रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं कि आमजन को जानकारी देने हेतु लगाए गये स्टालों का भी अवलोकन किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थी को अंत्योदय कार्ड उपलब्ध कराया गया। विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि जिन गांवों में गलत मीटर रीडिंग की शिकायत अधिक आ रही हैं उन गांवों में जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। किसी भी व्यक्ति के घर पर गलत बिल नही जाना चाहिए। रविंद्र कुमार ने नवाबगंज क्षेत्र से आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को अधिक शिकायत वाले गांव का भ्रमण कर शिकायत का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में नवाबगंज के विधायक डॉ एमपी आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, उपजिलाधिकारी नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *